अवैध खनन की शिकायत पर मौके पर पहुंची खान विभाग की टीम

खनि अभियंता ने बताया कि जांच के दौरान क्षेत्र में कोई व्यक्ति, मशीन, वाहन इत्यादि अवैध खनन व परिवहन करते हुए नहीं पाये गए

 
illegal miniing inspection

उदयपुर 31 मई 2023 । जिले की गिर्वा तहसील के कानपुर खेडा ग्राम पंचायत के खरबड़िया माइन्स क्षेत्र में कार्यालय द्वारा खनिज रॉक फॉस्फेट के अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण के बारे में शिकायत मिलने पर खान एवं भू विज्ञान विभाग के खनि अभियंता उदयपुर कार्यालय की टीम द्वारा जांच की गई।

खनि अभियंता ने बताया कि जांच के दौरान क्षेत्र में कोई व्यक्ति, मशीन, वाहन इत्यादि अवैध खनन व परिवहन करते हुए नहीं पाये गए और क्षेत्र में घुम फिर कर देखने पर जगह जगह आरएसएमएम की मान्स के पुराने मलबे में छोटे बड़े गढ्ढे किये गये है। खनिज निकालने के गढ्ढो तक पहुंचने के रास्तो का मौका मुआयना कर माईन्स के जोन-5 व 1 से 4 तक जाने के रास्तों को जेसीबी से खुर्द-बुर्द करवाया गया तथा पत्थर व कटीली झाडियां डालकर रास्ते अवरूद्ध किया ताकि अवैध खनन व परिवहन करने वाले इन रास्तों से खनिज नहीं ले जा सके। 

अवैध खनन व परिवहनकर्ताओ की जानकारी लेने हेतु स्थानीय लोगो से पूछताछ की गई परन्तु कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली। क्षेत्र में विभाग के दलो द्वारा समय समय पर चैकिंग की जाती रही है व पूर्व में कार्यवाहियां की गई व वर्तमान में भी चेकिंग जारी है।

खनि अभियंता ने बताया कि कार्यालय द्वारा खनिज रॉक फॉस्फेट के अवैध खनन व निर्गमन के विरूद्ध वर्ष 2021-22 में 4 प्रकरण दर्ज कर 4.38 लाख, वर्ष 2022-23 में 3 प्रकरण दर्ज कर 4.85 लाख व वर्ष 2023-24 में 2 प्रकरण दर्ज करते हुए 0.85 लाख की वसूली की गई एवं 1 एफआईआर दर्ज कराई गयी है। वहीं वर्ष 2022-23 में समस्त खनिजो के विरूद्ध कुल 68 प्रकरण दर्ज कर राशि 68 लाख रुपये की वसूली की गई तथा 19 एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस प्रकार अवैध खनन व निर्गमन के विरूद्ध कार्यालय द्वारा निरन्तर चैकिंग कर अवैध खनन पर अंकुश लगाया गया है।