होम वोटिंग के लिए रवाना हुई टीम
राजस्थान विधानसभा आमचुनाव 2023
आम चुनाव के तहत 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांग वोटर की वोटिंग करने के लिए election commission की पहल को ध्यान में रखते हुए उदयपुर के सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए 82 मतदान दल मंगलवार को उदयपुर के फतेह स्कूल से voting करने के लिए रवाना की गई।
ADM Administration शैलेश सुराणा ने बताया कि सभी टीमों को training देने के पश्चात रवाना किया गया इन टीमों में एक PRO, एक Micro Observer और एक पुलिस जवान शामिल है। इसके अतिरिक्त एक BLO मौके पर ही उपस्थित रहेगा और एक Videographer भी साथ में उपस्थित रहेगा।
यह 6 लोगों की टीम हर मतदाता के घर पर जाएगी, पहले चरण में 14 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक अलग-अलग टीम में मतदाताओं के घर पर जाएंगे और उनसे वोटिंग करवायेंगे ।
सभी Home Voting टीमों को मतदाताओं की सूची जन्मे उनके घर का पता उनके फोन नंबर और अन्य जानकारियां उपलब्ध है सभी टीमों को उपलब्ध करवा दिया गया है। साथ ही सभी मतदाताओं को भी सूचित कर दिया गया है कि कौन सी टीम किस दिन और किसी वक्त उनके घर पर वोटिंग करने के लिए पहुंचेंगे।
सुराणा ने बताया कि टीम मतदाता के घर पर पहुंचेगी और election commission के आदेश अनुसार मध्य पत्र जारी कर कर मतदाता के घर पर ही उनसे वोटिंग करवायेंगी। वोटिंग के पश्चात संबंधित RO को सभी वोट पत्र जमा कर दिए जाएंगे। सुराणा ने बताया कि आठो विधानसभा क्षेत्र में 80 साल से अधिक की आयु वाले और दिव्यांग मतदाता (Handicap) की कुल संख्या 3815 है जिनको कमीशन के आदेश अनुसार घर पर ही वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
सुराणा ने बताया कि कमीशन के आदेश अनुसार वोटिंग प्रक्रिया दो चरणों में करवाई जा सकती है पहले चरण में यदि मतदाता घर पर नहीं मिलता है तो उसे दूसरा मौका देने के आदेश हैं। इसको ध्यान में रखते हुए 14 नवंबर से 19 नवंबर के बीच सभी वोटिंग दल सभी 80 साल से अधिक आयु वाले और दिव्यांग मतदाता के घर पर विजिट करेंगे। यदि किसी कारणवश कोई मतदाता घर पर नहीं मिलता है तो यही वोटिंग दल 20 नवंबर और 21 नवंबर को दोबारा उनके घर पर जाएंगे।