×

पशुधन सहायक की अर्जेंट टेम्पररी बेसिस पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

इनमे से 42 टीएसपी क्षेत्रों के लिए और 10 नॉन टीएसपी क्षेत्रों के लिए नियुक्त किये जाएंगे। 

 
`

उदयपुर 30 सितंबर 2022 । आज शुक्रवार को पशुपालन विभाग द्वारा पशुधन सहायक (Livestock Assistant) की अर्जेंट टेम्पररी बेसिस (Urgent Temporary Basis ) पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए। 

विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. शक्ति सिंह ने बताया की शुक्रवार सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश में पशुधन सहायक के 300 सीटीओ के के आवेदन आमंत्रित किये गए है, जिसमे सब से अधिक 52 सीटें उदयपुर में ही हैं। 

सिंह ने बताया इन 52 सीटों के किये एक दिन यानि की शुक्रवार को आवेदन आमंत्रित किये गए जिसका समय सुबह 11 बजे से शाम 5.30 बजे तक का रखा गया.सिंह ने बताया की इस पद पर नियोक्ति अर्जेंट टेम्पररी बेसिस पर की जा रही है जिसकी अवधि 3 महिना होगी।  

सिंह ने कहा की दिनभर चले आवेदन प्रकिर्या में करीब 1500 से अधिक आवेदन आए है, इन आवेदनों पर अप्पतियाँ मांगी जाएंगी, आपत्ति आने के बाद मेरिट के आधार पर सिलेक्शन होगा फिर चुने गए केंडीडेट को नियुक्ति दी जाएगी। सिंह ने कहा की इनमे से 42 टीएसपी क्षेत्रों के लिए और 10 नॉन टीएसपी क्षेत्रों के लिए नियुक्त किये जाएंगे।