ग्रामीणों के जाम लगाने के बाद प्रशासन की उड़ी नींद
2 साल से बंद कार्य को किया शुरु
उदयपुर के बड़ी गांव की सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा किया गया चक्काजाम लगाने के बाद प्रशासन ने अब सुध ली है आपको बता दे कि मंगलवार को बड़ी चौराहे से बड़ी तालाब तक की सड़क के निर्माण को लेकर रास्ता जाम कर दिया था।
ग्रामीणों का कहना था कि यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। पीडब्लयूडी और उदयपुर विकास प्रन्यास में सड़क निर्माण को लेकर पिछले 2 साल से असमंजस की स्थिति चल रही थी।
ग्रामीणों के जाम की सुचना मिलते ही विधायक फूल सिंह मीणा ने ग्रामीणों की बात सुनी और पीडब्ल्यूडी और यूआईटी के अधिकारियों को लताड़ा । उसके तुरंत बाद ही प्रशासन की नींद उड़ी और 24 घण्टे में रोड़ का काम शुरु करवा दिया। सड़क को लेकर पीडब्लयूडी और यूआईटी दोनों में खिंचतान चल रही थी कि कौन रोड़ बनवाएगा। लेकिन अब पीडब्लयूडी द्वारा इस सड़क के निर्माण कार्य को शुरु कर दिया गया है।
By Alfiya Khan