आठ माह से सफाई कर्मचारी को नहीं मिला वेतन
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलक्टर दिखे एक्शन मोड में
उदयपुर, 8 फरवरी 2021। पिछले दिनों से शुरू हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठकों के सिलसिले में सोमवार को कलक्टर चेतन देवड़ा एक्शन मोड में दिखे। कलक्टर ने जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के छात्रावास में संविदा पर कार्यरत एक सफाई कर्मचारी को आठ माह से वेतन नहीं मिलने पर कलक्टर ने जमकर नाराजगी दिखाई और दोषी हॉस्टल वार्डन के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मचारी को आठ माह से वेतन नहीं मिलने के प्रकरण पर इस कदर गंभीरता दिखाई कि उन्होंने बैठक में उपस्थित टीएडी के अधिकारी से कारण पूछते हुए कहा कि यदि आपका दो माह का वेतन रोक दिया जाए, तो आप क्या करेंगे? इस पर संबंधित अधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर सफाई कर्मचारी का बकाया वेतन दिलवाने का भरोसा दिलाया।
समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण समाधान से झलकती है प्रशासन की संवेदनशीलता
कलक्टर देवड़ा ने कहा कि सरकारी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन और आम जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक समाधान करने से प्रशासन की संवेदनशीलता का परिचय मिलता है। कलक्टर देवड़ा ने पुलिस, परिवहन, खान, जनजाति क्षेत्र विकास सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों से बजट घोषणा की प्रगति, सम्पर्क पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई व सतर्कता प्रकरण, लोक सेवा गारन्टी में प्रगति, सुनवाई का अधिकार, पीएमओ सीएमओ व गवर्नर हाउस से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण एवं विभागीय गतिविधियों व योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अशोक कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कोरोना का बहाना अब नहीं चलेगा
कलक्टर देवड़ा ने कहा कि कोरोना की वजह से देश-दुनिया के सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, लेकिन जनता की सेवा और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लेटलतीफी पर कोरोना का बहाना अब नहीं चलेगा। इसके साथ ही कलक्टर देवड़ा ने पुलिस, परिवहन, खान विभाग, रीको, उद्योग, प्रदूषण सहित विभिन्न विभागों की प्र्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
हर नागरिक को है सुनवाई का अधिकार
कलक्टर देवड़ा ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सुनवाई का अधिकार अधिनियम अपने-अपने विभागों में और प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक नागरिक को सुनवाई का अधिकार प्रदान किया है और इसकी पालना में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए। कलक्टर ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप हर अधिकारी अपने दायित्वों का प्रभावी क्रियान्वयन तय समय में पूर्ण करें और जहां जरूरत है वहां अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यों को अंजाम दे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उपखण्ड अथवा ब्लॉक स्तर के अधीन अधिकारियों से नियमित फीडबैक ले और समय-समय पर प्रगति की जानकारी लेकर कार्यों को शीघ्र पूरा करें और वस्तु स्थिति के संबंध में अवगत कराते रहे।
बजट घोषणाओं की अनुपालना का लिया फीडबैक
जिला कलक्टर ने विभागवार समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के तहत किये गये कार्यों एव जारी कार्यों की प्रगति के साथ फ्लेगशिप कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने इन कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के साथ ही इन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि जहां भी उनके विभाग से संबंधित कोई कार्य जारी तो उसकी मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करे ताकि बाद में कोई समस्या न हो।