×

सामुदायिक शौचालय सफाई करने वाली फर्म का टेंडर किया रद्द

कार्य में हो रही लापरवाही पर उपमहापौर ने लिया संज्ञान, जमा राशि की जब्त

 

उदयपुर 8 जून 2022 । नगर निगम उदयपुर द्वारा निविदा प्रक्रिया के तहत श्री नमः शिवाय लेबर वेलफेयर सोसाइटी को 12 निशुल्क सामुदायिक भवनों के शौचालय के रखरखाव की जिम्मेदारी 1 वर्ष के लिए दी गई थी, लेकिन फर्म द्वारा लापरवाही बरतते हुए कार्य नहीं करने पर उपमहापौर पारस सिंघवी ने फर्म को 1 वर्ष के लिए प्रतिबंधित करते हुए धरोहर राशि को जब्त करने के निर्देश दिए।

नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि मैसर्स श्री नमः शिवाय लेबर वेलफेयर सोसायटी कांवाखेडा, कच्ची बस्ती भीलवाडा  द्वारा 12 निःशुल्क सामुदायिक शौचालयों के संचालन व रखरखाव का कार्य की निविदा संख्या ई 07/21-22 में भाग लिया गया था। निविदा ने चयन होने के पश्चात पत्रांक HA/CN / 21-22/92 8 दिनांक 27.10.2021 से कार्यादेश जारी किया गया था। 

निगम द्वारा जारी किया गए कार्यादेश की पालना में संबंधित फर्म को प्रतिदिन 12 सामुदायिक शौचालयों के संचालन व रखरखाव का कार्य करना था, परन्तु फर्म द्वारा शौचालयों के संचालन व रखरखाव का कार्य नही करते हुए लापरवाही बरती जा रही है। 

निगम द्वारा उक्त फर्म को दिनाक 21.03.2022 एवं 23.05.2022 को RTTP Rules संख्या 42 (11) (ग) एवं अधिनियम की धारा संख्या 46 के अन्तर्गत नोटिस जारी कर सुनवाई का पर्याप्त अवसर देने के उपरान्त भी न तो कोई प्रतिउत्तर प्रस्तुत किया गया। न ही कार्य किया गया। इससे आहत होते हुए कार्यकारी एजेंसी को प्रशासनिक निर्णय के उपरान्त निगम की समस्त निविदाओं में भाग लेने से 1 वर्ष की अवधि के लिये विवर्जित (DeBar) कर जमा कार्य सम्पादन प्रतिभूति राशि 48,700/- रूपये जब्त करने का आदेश जारी किया गया