13 अक्टूबर को इन सेंटर्स पर लगेगी COVISHIELD और COVAXIN
सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर online booking और onspot registration द्वारा वैक्सीन लगेगी
Oct 12, 2021, 17:20 IST
COVISHIELD और COVAXIN दोनों उपलब्ध
13 अक्टूबर 2021 को उदयपुर शहर में निम्नलिखित संस्थानों पर COVISHIELD और COVAXIN लगाई जाएगी। सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर online booking और onspot registration द्वारा वैक्सीन लगाई जाएगी ।
यहाँ COVISHIELD और COVAXIN दोनों उपलब्ध है
1. अटल सभागार हिरण मगरी से. 4
2. मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी
3. अरनावा मॉल, हाथीपोल
4. फतेह सीनियर सेकेंडरी स्कूल (चुनाव की ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी के लिए)
नोट- ONLINE BOOKING की आवश्यकता नही है, किसी भी सत्र पर आप ONSPOT REGISTRATION द्वारा भी वैक्सीन लगवा सकते है ।