कल इन क्षेत्रो में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी
उदयपुर 6 अक्टूबर 2020 । शहर के दूध तलाई हेडवर्क्स पर संधारण कार्य के चलते बुधवार 7 अक्टूबर को संबंधित क्षेत्रों में जलापूर्ति देरी से, कम दबाव में व कम मात्रा में होगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता ललित कुमार नागौरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
जाने कौनसे क्षेत्र होंगे प्रभावित
छबीला भैरू, भोईवाड़ा, आदर्श चौक, छोटी शीतला माता, धीम्बर भोईवाड़ा, भड़भुजा घाटी, गुन्दिया भेरू, सुथारवाड़ा, क्षोत्रियों की गली, खांजीपीर मेन रोड़, सैफी कॉलोनी, खांजीपीर, बीड़ा, रेलवे स्टेशन, कच्ची बस्ती, गोसिया कॉलोनी, महावतवाड़ी, चितौड़ो का टिम्बा, कारवाड़ी, पाट वाली गली, भूत महल, भट्टियानी चौहट्टा, सुथारों की घाटी, चिंतामणि घाटी, मीरा पार्क, जगदीश चौक, गणगौर घाट, गडि़या देवरा, गोगावतवाड़ी, वारियों की घाटी, पांडेजी की पोल आदि स्थानों पर जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।