×

गणगौर पर्व पर यातायात व्यवस्था

दोपहर 2.00P.M. से 4.00P.M. तक दुपहिया वाहनो का आगमन रहेगा एंव 4.00P.M. से कार्यक्रम समाप्ति तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।
 

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणगौर उत्सव दिनांक 24 मार्च 2023 को गणगौर घाट उदयपुर पर मनाया जाएगा। जिसमें शहर के विभिन्न समाजों की गणगौर सवारियां विभिन्न मार्गो से जगदीश चौक हो गणगौर घाट पर आयेगी । इस अवसर पर यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी। :-

शहर के निम्नलिखित क्षैत्रो में दोपहर 2.00P.M. से 4.00P.M. तक दुपहिया वाहनो का आगमन रहेगा एंव 4.00P.M. से कार्यक्रम समाप्ति तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।

प्रभावित क्षेत्र निम्न प्रकार है:-

01. हाथिपोल से हरवेन जी का खुर्रा, घन्टाघर से जगदीश चौक की तरफ ।
02. चान्दपोल से गणगौर घाट जगदीश चौक की तरफ
03. रंग निवास से पर्यटन थाना जगदीश चौक की तरफ
04. अस्थल मन्दिर मुखर्जी चौक घन्टाघर की तरफ से जगदीश चौक की तरफ...

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर चन्द्रशील ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त सभी क्षैत्रो मे प्रतिबन्ध होने से आपको वाहन नही लेकर आना है। एंव एम्बूलेंस व फायर ब्रिगेड का प्रवेश पूर्णतया चालू रहेगा। उदयपुर यातायात पुलिस आमजन को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है और कल के समस्त आयोजन हेतु माकुल प्रबंध किये गये है ।