×

पीएम मोदी की उदयपुर यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था 

पीएम मोदी का उदयपुर में चुनावी दौरा

 

उदयपुर 8 नवंबर 2023 । देश के प्रधानमंत्री,नरेन्द्र मोदी की उदयपुर यात्रा कार्यक्रम के दौरान यातायात रूट डायवर्जन एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।

  • बासंवाडा, सलुम्बर की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग स्टेप बाई स्टेप स्कूल 100 फीट रोड, उदयपुर के अन्दर की तरफ पर होगी।
  • डूंगरपुर, खैरवाडा, झाडोल एंव उदयपुर शहर की तरफ से आने वाले वाहन एसबीआई बैंक के सामने कट से होते हुये सर्विस लेन काठियावाडी हॉटल के सामने होते हुये इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास मंडी गेट से अन्दर मंडी प्रांगण में पार्क होंगे।
  • चित्तोडगढ, राजसंमद की तरफ से आने वाले वाहनो की पार्किंग ट्रांसपोर्ट नगर, बलीचा, उदयपुर पर होगी ।

पार्किंग स्थल निम्न जगहों पर रहेगा

  1. सभा स्थल मैन पार्किग गोण मंडी प्रांगण गेट, बलीचा, उदयपुर 
  2. स्टेप बाई स्टेप स्कूल, 100 फीट रोड, उदयपुर 
  3. ट्रांसपोर्ट नगर, बलीचा उदयपुर ।
  • प्रतापनगर चौराहे से अहमदाबाद जाने वाले भारी वाहन एकलिंगपुरा से जडाव नर्सरी, हाडी रानी चौराहा, रेती स्टेन्ड, पारस चौराहा, चुंगी नाका, बलीचा होकर अहमदाबाद की ओर जायेगें।
  • अहमदाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन बलीचा, चुगी नाका, पारस चौराहा, रेती स्टेण्ड, जडाव नर्सरी, एकलिंगपुरा होते हुये प्रतापनगर चौराहा की ओर जायेगें।
  • प्रशासनिक वाहनों व विशिष्ट जनों के वाहनो की पार्किंग व्यवस्था गेट नम्बर 02 के सामने सी ब्लॉक पिछे वाली रोड एंव बीजेपी कार्यालय 100 फिट रोड पर रहेगी ।