×

जगन्नाथ जी रथ यात्रा के दौरान उदयपुर शहर में यातायात व्यवस्था

यात्रा के मार्ग में दोपहर 12:00 बजे से रात्री कार्यक्रम समाप्ति तक शोभायात्रा मे शामिल होने वाले वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा
 
 

उदयपुर 6 जुलाई 2024 । उदयपुर शहर में कल दिनांक 7 जुलाई 2024 को भगवान श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा के दौरान उदयपुर शहर में यातायात एवं ट्राफिक डायवर्जन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उदयपुर उमेश ओझा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 07.07.2024 को दोपहर 03:00 बजे जगदीश मन्दिर, जगदीश चौक, उदयपुर से भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जावेगी । यह रथ यात्रा जगदीश चौक मुख्य मंदिर से प्रारम्भ होकर घण्टाघर, बड़ा बाजार, मोचीवाड़ा, भड़भुजा घाटी, संतोषी माता मन्दिर, तीज का चौक, धानमण्डी, मार्शल चौराहा, अस्थल मंदिर, आर. एम. वी. रोड़, कैलाश कॉलोनी, कालाजी-गोराजी, रंग निवास से भट्टियानी चौहट्टा होते हुए पुनः जगदीश मन्दिर पर लगभग रात्री 12:00 बजे समाप्त होगी।

जुलूस के दौरान निम्नांकित मार्गो पर दोपहर 12:00 बजे से रात्री कार्यक्रम समाप्ति तक शोभायात्रा मे शामिल होने वाले वाहनों के अतिरिक्त अन्य आमजनों के समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा। 

व्यापारियों एवं आमजन से विनम्र अपील है कि रथ यात्रा के मार्ग पर अपने वाहनों की पार्किंग न करें एवं यातायात पुलिस का पूर्ण सहयोग करें। भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के दौरान यातायात डायवर्जन का कार्य नेत्रपाल सिंह, पुलिस उप अधीक्षक, यातायात शाखा, उदयपुर द्वारा किया जावेगा।

भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के दौरान यातायात डायवर्जन निम्न प्रकार से रहेगा

  1. चांदपोल से जगदीश चौक तक ।
  2. हाथीपोल से घण्टाघर हो जगदीश चौक तक ।
  3. तीज का चौक से भड़भुजा घाटी, घण्टाघर हो जगदीश चौक तक ।
  4. रंग निवास से भट्टियाणी चौहट्टा हो जगदीश चौक तक ।
  5. पुराना कन्ट्रोल रूम से स्थल मन्दिर, मार्शल चौराया, मुखर्जी चौक, सिन्धी बाजार हो तेलियों की माता तक । 
  6. 6.00 पीएम. से 10.00 पीएम तक आर. एम. वी. रोड सूरजपोल थाने के सामने नो व्हीकल जोन रहेगा ।
  7. काला जी गौराजी तिराहा से गुलाब बाग रोड बर्फ फैक्ट्री हो उदियापोल में नो पार्किंग जोन रहेगा ।
  8. आरएमवी स्कुल के सामने आरती में शरीक होने वाले आमजन के दुपहिया वाहनों की पार्किंग आर.एम.वी. स्कुल के परिसर में रहेंगी।

नोट

  1. एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड व अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए उपरोक्त व्यवस्था लागु नहीं है।
  2. नो पार्किंग में खडे वाहनों को यातायात पुलिस उदयपुर के द्वारा केन / टैम्पु से लिफ्ट किया जावेगा।
  3. आमजन से अनुरोध है कि मुख्य सड़क पर किसी भी प्रकार का वाहन पार्क नहीं करे व एवं यातायात पुलिस का पूर्ण सहयोग करें।