महाकालेश्वर के नगर भ्रमण के अवसर पर यातायात एवं डायवर्जन व्यवस्था

कार्यालय पुलिस उप अधीक्षक, यातायात शाखा, उदयपुर 

 
one-way traffic

उदयपुर 12 अगस्त 2024। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उदयपुर शहर में सार्वजनिक प्रन्यास मदिंर श्री महकालेश्वर, उदयपुर द्वारा दिनांक 12.08.2024 को भगवान महाकालेश्वर के नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।

उक्त नगर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शनि देव जी मन्दिर, चेटक सर्कल, महाकाली मन्दिर, हाथीपोल, जगदीश मन्दिर, जगदीश चौक, गणेश मन्दिर, जाडा गणेश जी अम्बामाता मन्दिर पर महाआरती का आयोजन होने से काफी संख्या में भक्तजन एकत्रित होने की सम्भावनाओं को मध्यनजर रखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए दिनांक 12.08.2024 को निम्नानुसार यातायात व्यवस्था के विशेष प्रबन्ध किये गये है।

प्रवेश निषेधः- दिनांक 12.08.2024 को दोपहर 02:30 पी एम से कार्यक्रम समाप्ति तक निम्न मार्गो पर समस्त प्रकार के वाहनों का यातायात आवागमन निषेध रहेगा।

01. रंग निवास से भट्टियाणी चौहटा होकर जगदीश चौक की तरफ ।
02. चांदपोल से घडीया देवरा होकर जगदीश चौक की तरफ ।
03. हाथीपोल, हरबनजी का खुर्रा, मोती चौहटा होकर घण्टाघर की तरफ।
04. बड़ा बाजार होकर घण्टाघर की तरफ ।
05. ब्रहमपोल से जाडा गणेश जी व चान्दपोल की तरफ ।
06. जाटवाडी से चान्दपोल की तरफ ।
07. राडा जी चौराहा से अम्बामाता मन्दिर, अम्बापोल की तरफ |

ट्रैफिक डायवर्जन:-

01. झाडोल मार्ग से मल्लातलाई होते हुये आने वाले वाहनो की यातायात व्यवस्था महाकालेश्वर चौराहे से रानी रोड, देवाली, फतहपुरा चौराहा होते हुये आ-जा सकेगें।
02. देहली गेट से हाथिपोल एवं कोर्ट चौराहे से चेतक सर्कल जाने वाले वाहनो का शाही सवारी यात्रा के दौरान प्रवेश निषेध रहेगा ।
03. शाही सवारी यात्रा में सम्मलित होने वाले सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रानी रोड पर एक तरफ रहेगी।

दिनांक 12.08.2024 को यात्रा मार्ग के आस-पास समस्त प्रकार के वाहनों की पार्किग निषेध रहेगी। व्यापारियों / आमजन से अनुरोध है कि मुख्य सड़क पर किसी भी प्रकार का वाहन पार्क नही करें एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने में यातायात पुलिस को पूर्ण सहयोग करे। यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिसकर्मी मय डिवाईड के तैनात किये जायेंगे।

नोट: एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड व अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए उपरोक्त व्यवस्था लागु नहीं है।