{"vars":{"id": "74416:2859"}}

महाशिवरात्रि पर्व पर यातायात व्यवस्था

महाशिवरात्रि पर्व के दौरान कैलाशपुरी में मेले के दौरान यातायात व्यवस्था

 

उदयपुर 7 मार्च 2024 । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 7 मार्च 2024 से 9 मार्च 2024 तक महाशिवरात्रि पर्व के दौरान कैलाशपुरी में मेले का आयोजन होगा। जहां के लिये यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी।

रूट डायर्वजन 

भुवाणा बाई पास से मुणवास, झालों का गुड़ा तक उदयपुर शहर की तरफ से जाने वाली रोड दिनांक 7 मार्च 2024 को दोपहर 4.00 P.M. से दिनांक 9 मार्च  2024 को प्रातः 12.00 बजे तक पैदल दर्शनार्थियों हेतु रहेगी। अतः उदयपुर शहर से जाने व नाथद्वारा से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नाथद्वारा से उदयपुर शहर आने वाले रोड पर आ जा सकेगे। (एक ही रोड पर चलेगें हाईवे वन वे रहेगा)

नो व्हीकल जोन 

श्रीराम भोजनालय से बाघेला तालाब, कैलाशपुरी गांव हो गणपति होटल तक नो व्हीकल जोन रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था

  • उदयपुर शहर की तरफ से दर्शनार्थियों के लाने व ले जाने तथा निजी तीन पहिया व चार पहिया वाहनो की पार्किंग मुणवास गांव से पहले सिरोया सिमेन्ट उद्योग के पास पडी खाली जमीन व रोड के किनारे रहेगी तथा दो पहिया वाहनो की पार्किंग वाघेला तालाब पाल से पहले श्रीराम भोजनालय के सामने पडी खाली जगह व रोड को छोड किनारे पर रहेगी।
  • नाथद्वारा की तरफ से आने वाले दो पहिया तीन पहिया व चार पहिया वाहनो की पार्किंग आनन्द सागर होटल से पहले रोड को छोड़कर जहां स्थान उपलब्ध है वहां पर रहेगी।

आम जन से अपील है कि यातायात की उक्त व्यवस्था में अपना सहयोग देवें । आवश्यक सेवायें हेतु उक्त व्यवस्था लागू नही रहेगी।