×

29 July को ताज़िए जुलूस पर उदयपुर शहर में यातायात व्यवस्था

जानिए कहाँ रहेगा आवगमन बंद और कैसे रहेंगे डाईवर्जन

 

कार्यालय यातायात शाखा उदयपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उदयपुर शहर में समुदाय के लोगों द्वारा दिनांक 29.07.2023 को मोहर्रम का पर्व (ताजियों के जुलुस) निकाले जाएँगे। ताजियों के जुलूस निकालने के दौरान घण्टाघर, जगदीश चौक एंव गणगौर घाट पर काफी संख्या में जन समुदाय एकत्रित होने की सम्भावना को मद्देनज़र रखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू रूप संचालन करने के लिए ज़िला पुलिस अधीक्षक,
उदयपुर के निर्देशानुसार यातायात व्यवस्था के विशेष प्रबन्ध किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं:

प्रवेश निषेध

दिनांक 29.07.2023 को दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक निम्न मार्गो पर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा:

  • रंग निवास से भट्टियाणी चोहट्टा होकर जगदीश चौक
  • चांदपोल से गडीया देवरा होकर जगदीश चौक
  • हाथीपोल हरबनजी का खुर्रा मोती चोहट्टा होकर घण्टाघर
  • भडभूजा घाटी से बड़ा बाजार होकर घण्टाघर
  • पुराना कन्ट्रोल रूम स्थल मन्दिर से मुखर्जी चौक, सिंधी बाजार तेलियों की माता, बडा बाजार होकर घण्टाघर

देहलीगेट से तीज का चौक घानमण्डी, चौखला बाजार, भडभुजा घाटी की तरफ ट्राफिक डाईवर्जन इस प्रकार रहेगा:

हाथीपोल से चॉदपोल की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन झरिया मार्ग टी पोइन्ट, शिक्षाभवन, काला किवाड़, आयुवेर्दिक चौराहा की तरफ से जा सकेगें।

नोट: एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड व अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए उपरोक्त व्यवस्था लागु नहीं है।

दिनांक 29.07.2023 को कार्यक्रम स्थलों एंव जुलूस के मार्ग के आस-पास समस्त प्रकार के वाहनों की पार्किग निषेध रहेगी।

कार्यालय यातायात शाखा ने सभी व्यापारियों / आमजन से अनुरोध किया है, कि मुख्य सड़क पर किसी भी प्रकार का वाहन पार्क नहीं करें एंव यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने में यातायात पुलिस को पूर्ण सहयोग करे।