अनंत चतुर्दशी पर कल यातायात एंव रूट डायवर्जन व्यवस्था
गणपति की मुर्तियों का जलाभिषेक करने हेतु गणगौर घाट पर आने वाले वाहनों की निकासी चांदपोल की तरफ से रहेगी
उदयपुर 8 सितंबर 2022 । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कल दिनांक 09.09.2022 को अनन्त चर्तुदशी के त्यौहार के दौरान गणपति की मूर्तिया वाहनों के जरीये शहर के विभिन्न मोहल्लों से गणगौर घाट पर आकर सांकेतिक प्रक्षालन(जलाभिषेक) किया जायेगा।
दिनांक 09.09.2022 को प्रातः 10:00 बजे से जगदीश चौक की तरफ निम्न स्थानों से समाप्ति तक यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी:-
- रंग निवास से जगदीश चौक तक
- हाथीपोल से घण्टाघर, जगदीश चौक तक
- चांदपोल से जगदीश चौक तक
- भड़भुजा घाटी से जगदीश चौक तक
- सुरजपोल दरवाजे से स्थल मन्दिर, मुखर्जी चौक, बड़ा बाजार, घण्टाघर हो जगदीश चौक तक
उपरोक्त मार्गो पर प्रातः 10:00 बजे से समाप्ति तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पुर्णतया निषेध रहेगा एंव गणपति की मुर्तियों का सांकेतिक प्रक्षालन (जलाभिषेक) करने हेतु गणगौर घाट पर आने वाले वाहनों की निकासी चांदपोल की तरफ से रहेगी।
यातायात डायवर्जन हेतु उप अधीक्षक यातायात द्वारा उक्त स्थानो पर समुचित संख्या मे यातायात पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे। एम्बूलेंस एंव आपातकालीन सेवाओं के लिए उपरोक्त व्यवस्था की कोई पाबन्दी नहीं रहेगी। शहर के आमजन से अपील है कि उपरोक्त यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखनें में यातायात पुलिस को पुर्ण सहयोग करें।