×

परीक्षा के दौरान यातायात में रहेंगे ये तब्दीलियां

सीईटी पात्रता परीक्षा

 

उदयपुर 10 फरवरी 2023।  कल उदयपुर शहर में सीईटी पात्रता परीक्षा का आयोजन शहर में करीब 106 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगा। जिसमें में करीब 64000 के लगभग परीक्षार्थी एवं उनके परीजनों के आने की सम्भावनाओं को देखते हुये शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू रखने की अनिवार्यता को देखते हुये देहलीगेट पर यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से परिवर्तित रहेगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि व्यवस्था सीईटी पात्रता परीक्षा का आयोजन शहर में करीब 106 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगा। जिसमें करीब 64000 के लगभग परीक्षार्थी एवं उनके परीजनों के आने की सम्भावनाओं को देखते उदयपुर के देहलीगेट चौराहा पर समय प्रातः 8:00 AM  से 10 PM तक उक्त आपातकालिन एवं वैकल्पिक व्यवस्था देहली गेट पर यातायात के दबाव व परीक्षार्थियों की संख्या को मध्यनजर रखतें हुये यह व्यवस्था लागू रहेगी। ज्ञात रहे कि यह व्यवस्था सिर्फ दिनांक 11.02.2023 को ही नियत समय तक लागू रहेगी।

किसी प्रकार के जाम से बचने एवं यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू रखने हेतु निम्न व्यवस्था लागू रहेगी।

01. बापू बाजार की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सीधा नही जाकर देहली गेट यातायात कार्यालय के सामने से होकर अष्विनी बाजार एवं कोर्ट चौराहा की तरफ जावेगा।

02. सुरजपोल टाउन हॉल लिंक रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सीधा नहीं जाकर देहली गेट यातायात कार्यालय के सामने से होकर अष्विनी बाजार कोर्ट चौराया चेतक की तरफ जा सकेंगे।

03. धानमण्डी की तरफ से आने वाला ट्रैफिक यातायात कार्यालय के दाहिनी साईड की तरफ एस. एम. बी. बिल्ड मार्ट सोल्यूषन के सामने से देहली गेट चौराया से राउण्ड कर जा सकेगा।

04. उदियापोल पर पुलिस लाईन की तरफ से आने वाले यातायात को सरस डेयरी के केबिन के पास से मुडाकर रेलवे स्टेशन की तरफ भेजा जायेगा।

05 जयपुर, अजमेर, भीलवाडा, चितौडगढ, कोटा, प्रतापगढ, नीमच, मन्दसौर से आने वाली सभी बसों का रूट प्रतापनगर से ठोकर चौराया सेवाश्रम चौराया जडाव नर्सरी सब्सिटी सेन्टर तक रहेगा तथा प्राईवेट बसों का स्टोपेज सबसिटी सेन्टर पर रहेगा तथा रोडवेज की बसें रेतीस्टेण्ड से पारस चौराया से उदियापोल रोडवेज बस डीपो आ सकेगी।

06 जयपुर, अजमेर, भीलवाडा चितौडगढ कोटा प्रतापगढ, नीमच, मन्दसौर की रोडवेज बसों का रूट उदियापोल रोडवेज डीपो से पारस चौराया, रेती स्टेण्ड हाडीरानी चौराया, झडाव नर्सरी, एकलिंगपुरा चौराया, प्रतापनगर चौराया होते हुये रहेगा। प्राईवेट बसों का रूट सबसिटी सेन्टर से हाडीरानी चौराया, जडाव नर्सरी, एकलिंगपुरा चौराया,प्रतापनगर चौराया होते हुये रहेगा।

07. सिरोही, पिण्डवाडा, आबूरोड, जोधपुर, राजसमन्द, नाथद्वारा से आने वाली बसों का रूट भुवाणा चौराया, न्यू आरटीओ ऑफिस, प्रतापनगर से ठोकर चौराया सेवाश्रम चौराया, झडाव नर्सरी सर्विसटी सेन्टर तक रहेगा तथा प्राईवेट बसों का स्टोपेज सबसिटी सेन्टर पर रहेगा। तथा रोडवेज की बसें रेतीस्टेण्ड से पारस चौराया से उदियापोल रोडवेज बस डीपो आ सकेगी।

08. सरोही, पिण्डवाडा, आबूरोड, जोधपुर, राजसमन्द, नाथद्वारा जाने वाली रोडवेज बसों का रूट उदियापोल रोडवेज डीपो से पारस चौराया, रेतीस्टेण्ड हाडीरानी चौराया, झडाव नर्सरी, एकलिंगपुरा चौराया, प्रतापनगर चौराया, न्यू आरटीओ ऑफिस, भुवाणा चौराया होते हुये रहेगा। प्राईवेट बसों का रूट सबसिटी सेन्टर से हाडीरानी चौराया, जडाव नर्सरी, एकलिंगपुरा चौराया, प्रतापनगर चौराया न्यू आरटीओ ऑफिस, भुवाणा चौराया होते हुये रहेगा।

09. अहमदाबाद, डुंगरपुर, बॉसवाडा से आने वाली बसों का रूट पारस चौराया रेतीस्टेण्ड सबसिटी सेन्टर तक रहेगा तथा प्राईवेट बसों का स्टोपेज सबसिटी सेन्टर पर रहेगा तथा रोडवेज की बसें पारस चौराया से उदियापोल रोडवेज बस डीपो आ सकेगी। बॉसवाडा, डुंगरपुर, अहमदाबाद जाने वाली रोडवेज बसों का रूट उदियापोल रोडवेज डीपो से पारस चौराया, गोर्धनविलास होते हुये रहेगा। प्राईवेट बसों का रूट सबसिटी सेन्टर से रेतीस्टेण्ड, पारस चौराया, गोर्धनविलास होते हुये रहेगा।

10. झाडोल फलासिया की तरफ से आने वाली बसों का रूट महाकालेश्वर तक तथा यही से पुनः जावेगी। 11. रोडवेज की बसें सुरजपोल देहलीगेट चेतक कोर्ट चौराया की तरफ नहीं आयेगी व नहीं जायेगी।