{"vars":{"id": "74416:2859"}}

CMHO डॉ शंकर लाल बामणिया का स्थानांतरण 

उनके पद पर रहते जांच प्रभावित होने की आशंका के चलते हुआ ट्रांसफर 

 

उदयपुर 8 जनवरी 2025। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने ज़िले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ शंकर लाल बामणिया को पद से हटा कर प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में उप नियंत्रक के पद पर स्थानांतरित कर दिया है।  

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव निशा मीना द्वारा जारी आदेश के अनुसार डॉ बामणिया के खिलाफ कार्मिक विभाग, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो समेत कई स्तर की शिकायतों में जांच विचाराधीन है।  उनके पद पर रहते जांच प्रभावित होने की आशंका है। 

आपको बता दे की हाल ही CMHO डॉ शंकर लाल बामणिया और आरसीएचओ (RCHO) डॉ अशोक आदित्य के बीच विवाद चर्चा में आया था। सीएमएचओ डॉ बामणिया और डॉ अशोक आदित्य के बीच गत वर्ष मार्च में पद को लेकर विवाद शुरू हुआ था। जब राज्य सरकार ने डॉ बामणिया को ​हटा​कर डॉ आदित्य को सीएमएचओ बना दिया था। इस आदेश के खिलाफ एक सप्ताह में डॉ बामणिया कोर्ट से स्टे ले आए और पद पर बने रहे। 5 माह तक दोनों  एक ही पद पर जमे रहे। डॉ आदित्य राज्य सरकार के आदेश से तो डॉ बामणिया कोर्ट के आदेश से सीएमएचओ पद पर आसीन थे लेकिन दोनों के बीच प्रशासनिक और वित्तीय अधिकारों को लेकर जंग चल रही थी। बाद में सरकार ने डॉ बामणिया को ये अधिकार दे दिए।