×

आईजी उदयपुर रेंज ने ज़िले में तैनात 34 पुलिस निरीक्षकों और 70 पुलिस उपनिरीक्षकों का किया तबादला

आज शाम को जारी किया आदेश 
 

आईजी उदयपुर रेंज अजयपाल लांबा ने बुधवार शाम को उदयपुर ज़िले में तैनात 34 पुलिस निरीक्षकों और 70 पुलिस उपनिरीक्षकों का तबादला करते हुए आदेश जारी किये। 

आई जी द्वारा जारी किये गए आदेशों के अनुसार उदयपुर के हिरणमगरी थाने के थानाधिकारी पद पर तैनात रामसुमेर मीणा को उदयपुर से चित्तौड़गढ़, अम्बामाता थानाधिकारी रविंद्र चारण को उदयपुर से चित्तोड़गढ, खेरवाड़ा थानाधिकारी शब्बीर खान को उदयपुर से राजसमंद और भूपालपुरा थानाधिकारी हनुवंत सिंह सौदा को उदयपुर से राजसमंद, हाथीपोल थानाधिकारी योगेश चौहान को उदयपुर से राजसमंद ट्रांसफर किया। 

वहीँ पूनाराम को बांसवाड़ा से उदयपुर, रमेश कुमार को राजसमंद से उदयपुर, लक्ष्मण राम को राजसमंद से उदयपुर, फूलचंद टेलर को चित्तौड़गढ़ से उदयपुर और श्रीमती सुशीला खोईवाल को चित्तौड़गढ़ से उदयपुर भेजा गया। भरत योगी को राजसमंद से प्रतापगढ़ ट्रांसफर किया गया।