{"vars":{"id": "74416:2859"}}

परिवहन विभाग ने निलंबित किए 114 भार वाहनों के परमिट

वाहन का बकाया कर जमा नहीं करवाया

 

उदयपुर 29 जुलाई 2025 । उदयपुर परिवहन कार्यालय ने 114 भार वाहनों के परमिट निलम्बित कर दिए हैं। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी एवं पदेन सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि राजसमंद परिवहन कार्यालय में पंजीकृत 114 भार वाहनों ने अपनी वाहन का बकाया कर जमा नहीं करवाया है। 

उन्हांने बताया कि इन वाहनों के स्वामियों को राजसमंद जिला परिवहन एवं कराधान अधिकारी ने बकाया कर जमा करवाने के लिए पंजीकृत नोटिस जारी कर उन्हें पर्याप्त समय दे दिया था किंतु इन वाहन स्वामियों ने आदिनांक तक राज्य सरकार को देय कर जमा नहीं करवाया है एवं न ही जिला परिवहन अधिकारी राजसमंद को नोटिस का जवाब ही दिया है और अपनी वाहनों का संचालन कर रहें हैं।

विश्वकर्मा ने बताया कि राज्य को देय कर जमा नहीं करवाना राजस्थान मोटर वाहन नियम 1990 के नियम 5.19 का खुला उल्लंघन है। इसलिए नेशनल परमिट से कवर्ड राजसमंद जिले के 114 वाहनों को जारी किए गए परमिट को समस्त देय कर जमा नहीं करवाने तक की अवधि के लिए निलम्बित कर दिया गया है। 

उन्होंने अधीनस्थ जिला परिवहन अधिकारी एवं विभागीय उड़नदस्तों पर तैनात परिवहन निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि इन वाहनों के संचालन को तत्काल रोका जावे एवं जहां कहीं भी वाहन संचालित होना पाया जावे उसे बिना परमिट संचालन मानते हुए उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त कर उनके विरूद्ध नियमानुसार अभियोग दर्ज किये जावें। उन्होंने बताया कि उनके आदेश जारी होने के बाद अब जिला परिवहन अधिकारी इन वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र निरस्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ करेंगे।