×

जनजाति छात्रावास में संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में: सीएमएचओ

सभी छात्राओं एवं स्टाफ की सैंपलिंग करवाई जा चुकी है

 

बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सवीना क्षेत्र की एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है

उदयपुर 10 मार्च 2021 । राजकीय बालिका जनजाति छात्रावास में 16 बालिकाओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद छात्राएं जिन तीन विद्यालयों में अध्ययनरत थी, वहां की सभी छात्राओं एवं स्टाफ की सैंपलिंग करवाई जा चुकी है। इनमें किसी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव नहीं पाई गई है।

सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि छात्रावास से जो 10 छात्राएं पिछले कुछ दिनों में छुट्टी लेकर घर जा चुकी थी, उनकी सेंपलिंग हेतु संबंधित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया था। बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सवीना क्षेत्र की एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।