UDA ने आयड़ में कब्रिस्तान में बने अवैध कमरे को तोडा
इससे पूर्व भी आयड नदी के पेटे से अतिक्रमण हटाया गया था
May 15, 2024, 16:41 IST
उदयपुर 15 मई 2024। उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) की अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर की आयड़ नदी के समीप बने कब्रिस्तान की सीमा में बने अवैध कमरे को तोड़ा।
कार्यवाही से पहले उदयपुर विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमण को चिन्हित किया था। इससे पूर्व भी आयड नदी के पेटे से यह अतिक्रमण हटाया गया था।
इसी को लेकर UDA की टीम बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पहुंची और कमरे को ध्वस्त किया गया।