UDA ने सवीनाखेडा स्थित फुटा तालाब से हटाया अतिक्रमण
उदयपुर 2 मई 2025 । उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहूल जैन के निर्देशानुसार आज तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के निर्देशन में प्राधिकरण भूमि से अतिक्रमण के विरूद्व कार्यवाही की गई ।
इस कार्यवाही में राजस्व ग्राम सवीनाखेडा स्थित फुटा तालाब क्षैत्र में आराजी संख्या 514 आदि में बिना स्वीकृति के अवैध निर्माण किया जा रहा था। इस निर्माण को पूर्व में रूकवाया गया एवं पेटा भूमि में किसी प्रकार का निर्माण नही करने हेतु पाबन्द भी किया गया। इस उपरान्त भी इनके द्वारा मौके पर लगातार निर्माण किया जा रहा था ।
इस पर आज प्राधिकरण दल द्वारा उक्त क्षेत्र से 15 पक्की बाउण्ड्री, 2 कमरे, 2 प्लीन्थ लेवन निर्माणाधीन निर्माण, 5 कोटडी हटाई गई एवं मौके पर कच्चा मलबा डालकर रोड बनाई गई जिसे भी हटाया गया।
उक्त कार्यवाही डॉ. अभिनव शर्मा, तहसीलदार प्राधिकरण के निर्देशन में भरत हथाया, अभय सिंह चुण्डावत, विजय नायक भू-अभिलेख निरीक्षक हितेन्द्र सिंह तंवर पटवारी प्राधिकरण एवं होमगार्ड जाब्ता द्वारा की गई।