UDA ने जस्टा रिसोर्ट एंड स्पा को सीज किया
उदयपुर 20 फ़रवरी 2025। शहर के समीप सज्जनगढ़ क्षेत्र में स्थित जस्टा रिसोर्ट एंड स्पा में बिना अनुमति किए जा रहे अवैध निर्माण को उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) की टीम ने गुरुवार को सीज कर दिया।
यूडीए को पिछले कुछ दिनों से इस रिसोर्ट में अवैध निर्माण होने की जानकारी मिल रही थी। इसको लेकर यूडीए ने पहले ही नोटिस जारी किया था, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर प्राधिकरण ने कार्रवाई करने का फैसला किया। तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के नेतृत्व में यूडीए की टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को सीज कर दिया।
टीम ने परिसर में नोटिस चस्पा कर आगामी आदेश तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करने की चेतावनी दी है। उदयपुर विकास प्राधिकरण की अतिक्रमण निरोधी टीम लगातार कार्रवाई कर यह संदेश दे रही है कि भविष्य में बिना अनुमति किए गए निर्माण को नियमों के तहत सख्ती से रोका जाएगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जाए, अन्यथा उसे सीज कर दिया जाएगा।