57 आवासीय, 22 कॉमर्शियल भूखंड ऑनलाईन नीलामी करेगा UDA
उदयपुर में सबसे ज्यादा भूखंड मीरानगर, श्याम नगर और भुवाणा से लेकर बस स्टैंड के पास
उदयपुर 8 जुलाई 2025। उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) उदयपुर में आवासीय और व्यवसायिक भूखंडों की योजना लेकर आया है जिसके तहत भूखण्डों की ऑनलाईन नीलामी की जा रही है। नीलामी में प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं और राजस्व ग्रामों के 57 आवासीय भूखण्ड, 22 व्यावसायिक भूखण्ड एवं 3 निर्मित शॉप को शामिल किया गया है।
यूडीए कमिश्नर राहुल जैन ने बताया कि इस नीलामी में भाग लेने के लिए 14 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे तक आनॅलाईन पंजीयन करा कर सकते है और 14 जुलाई की शाम 4 बजे तक धरोहर राशि (EMD) ऑनलाईन जमा कराई जा सकती हैं।
कमिश्नर ने बताया कि सभी भूखण्डों के लिए अमानत राशि जमा कराने के साथ भूखण्ड़ों की नीलामी बोली लगना शुरू जाती है। नीलामी में अधिकतम बोली के बोलीदाता को 15 दिवस में पूर्ण राशि जमा कराने पर 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जबकि सामान्य रूप से 35 प्रतिशत जमा कराये जाने के लिए 120 दिवस एवं 50 प्रतिशत राशि का भुगतान करने के लिए 180 दिवस का समय दिया गया हैं।
यहां देख सकते है भूखंड़ों के बारे में जानकारी
जैन ने बातया कि उदयपुर विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित भूखण्डों की नीलामी प्रक्रिया, साईट प्लान व भूखण्डों की भौगोलिक स्थिति, नीलामी की प्रभावी शर्ते और दिशा-निर्देश प्राधिकरण की वेबसाईट https://uitudaipur.org/uiteauction पर जाकर देख सकते है।
आवासीय योजना में भूखंड
- राजस्व ग्राम देवाली-गोवर्धन विलास में 2 भूखंड
- राजस्व ग्राम जोगी तालाब में 2
- राजस्व ग्राम बलीचा में 7
- राजस्व ग्राम नेला में 5
- राजस्व ग्राम सविना खेड़ा में 2
- राजस्व ग्राम फांदा में 1
- राजस्व ग्राम वाडा में 2
- मीरा नगर और श्याम नगर भुवाणा में 12
- भुवाणा एक्स्टेंशन और चित्रकूट नगर भुवाणा में 10
- हिरणमगरी सेक्टर 14 में 5
- हिरणमगरी सेक्टर 9 में 4
- हिरणमगरी सेक्टर 12 में 1
- धोली मगरी बेड़वास 1
- राजस्व ग्राम बड़गांव 1
व्यवसायिक योजना
- ट्रांसपोर्ट नगर कॉमर्शियल योजना में 3 भूखंड
- सब सिटी सेंटर कॉमर्शियल योजना में 5
- साइफन चौराहा पर निर्मित शॉम 3
- सेंट्रल एरिया ए ब्लॉक व्यवसायिक और आवासीय 3 भूखंड
- राजस्व ग्राम बलीचा और सविना खेड़ा 1
- माली कॉलोनी, जेसी बॉस हास्टल रोड 5 भूखंड
- उदयापोल बस स्टैंड से कुम्हारों का भटटा 60 फीट 7 भूखंड