{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर में बसों की सघन चेकिंग, 15 बसें सीज

जैसलमेर हादसे के बाद परिवहन विभाग अलर्ट मोड पर
 

उदयपुर 17 अक्टूबर 2025। जैसलमेर में हुए बस हादसे के बाद उदयपुर में परिवहन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। लगातार तीन दिनों से उदयपुर रीजन के पांचों जिलों में बसों की सघन चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान कई बसों में एग्जिट गेट, फायर सेफ्टी और फिटनेस से जुड़ी गंभीर कमियां सामने आई हैं।

उदयपुर ज़िले में तीन दिनों में 15 बसें सीज की गईं, जबकि 45 से ज्यादा बसों के चालान बनाए गए हैं। इसके अलावा कई बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट भी निलंबित किए गए हैं। बसों में किए गए मॉडिफिकेशन को लेकर भी संचालकों से लिखित में सुधार करने का पत्र लिया जा रहा है।

चार दिन पहले जैसलमेर में AC स्लीपर बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे राजस्थान में परिवहन विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

RTO ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि उदयपुर रीजन में 14 टीमें अलग-अलग स्थानों और हाइवे पर बसों की जांच कर रही हैं। उदयपुर, डूंगरपुर, सलूंबर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद ज़िलों में यह कार्रवाई जारी है और सभी टीमों की गतिविधियों पर बड़े अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।

उदयपुर ज़िले में स्पेशल चेकिंग के लिए सात टीमें गठित की गई हैं, जो रेती स्टैंड, बलीचा, भुवाणा और अंबेरी सहित कई स्थानों पर बसों की जांच कर रही हैं। जांच के दौरान पाया गया कि अधिकतर बसों में एग्जिट गेट और फायर सेफ्टी उपकरण नहीं हैं। कई बसों के अंदर प्रवेश और निकास का रास्ता इतना संकरा है कि आपात स्थिति में बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो सकता है। इसके अलावा कई बसों में यात्रियों की जगह कूरियर और ट्रांसपोर्ट का सामान भरा मिला।