×

उदयपुर शहर को शुक्रवार को मिली बड़गांव पुलिस थाने की सौगात

लम्बे समय से बड़गाव क्षेत्र में थाने की मांग की जा रही थी

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेश के अनुसार शुक्रवार को बड़गांव थाने का शुभारंभ आईजी उदयपुर रेंज अजयपाल लम्बा ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मांगी लाल गरासिया, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव लाल सिंह झाला, राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली, बड़गांव प्रधान इस मौके पर मौजूद रहे। 

लम्बे समय से बड़गाव क्षेत्र में थाने की मांग की जा रही थी इस पर मुख्यमंत्री की मोहर लगने के बाद अब इसका शुभारम्भ किया गया है। 

बड़गाव थानाधिकारी पूरन सिंह ने बताया की उनके अलावा एक सब इंस्पेक्टर, 2 एएसआई, 3 हेड कॉन्स्टेबल और 21 कांस्टेबल तैनात रहेंगे। साथ ही थाना के अंतर्गत 1 पुलिस चौकी ईसवाल,1 चौकी मदार,1 अस्थाई चौकी बड़ी क्षेत्र में बनाई गई है। 

थानाधिकारी ने बताया की अम्बामाता थाना क्षेत्र में आने वाले 12 रेवेन्यू गावं और गोगुन्दा थाना क्षेत्र के 25 रेवेन्यू गांव मिलकर कुल 37 रेवेन्यू गांवों को बड़गांव थाने की सीमा में शामिल किया गया है।