×

उदयपुर को मिली 3 नई 108 एंबुलेंस की सौगात

3 नई एंबुलेंस सीएचसी झाड़ोल, सीएचसी जावद व पीएचसी बावलवाड़ा को अलॉट हुई
 

उदयपुर 11 मार्च 2024 । आज सोमवार को उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने 3 नई 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ में सीएमएचओ डा शंकर बामनिया भी मौजूद रहें। 

यह 3 नई एंबुलेंस सीएचसी झाड़ोल, सीएचसी जावद व पीएचसी बावलवाड़ा को अलॉट हुई है। इसमें बावलवाड़ा को नई अलॉट हुई है। दो जगह पुरानी को बदला गया हैं, इस तरह जिले में 40 नई 108 एंबुलेंस व 3 बाइक एंबुलेंस हो गई है जिससे क्षेत्र में आपातकालीन व्यवस्था मजबूत होगी। 

कार्यक्रम में 108 रीजनल मैनेजर मनोहर बैरागी, प्रोग्राम मैनेजर प्रसून पांड्या, जिला प्रभारी रवि जोशी व प्रदीप औदीच्या मौजूद रहे।