{"vars":{"id": "74416:2859"}}

नगर निगम सीमा को छोड़ ज़िले के शेष स्कूलों में सोमवार को रहेगा अवकाश

भारी बारिश का अलर्ट

 

उदयपुर, 07 सितंबर 2025। मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ज़िला कलक्टर एवं अध्यक्ष ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर सोमवार को विद्यालयों और आंगनवाड़ी केद्रों पर बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है।

जारी आदेश के अनुसार सोमवार को नगर निगम सीमा को छोड़ कर शेष ज़िले के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में बच्चों का अवकाश रहेगा। सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त स्टाफ नियमानुसार यथावत कार्य करेगा। 

वहीं एक अन्य आदेश के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भी सोमवार का अवकाश घोषित किया गया है। आदेश की अवहेलना पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

#Udaipur #RainAlert #SchoolHoliday #UdaipurWeather #RajasthanNews #HeavyRain #UdaipurTimes