उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा को गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया विदा
उदयपुर रेंज के नए आईजी होंगे राजेश मीणा
Sep 26, 2024, 17:41 IST
उदयपुर 26 सितंबर 2024। हाल ही में राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आईपीएस अधिकारीयो की तबादला सूची जारी की जिसमे 58 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए। तबादला सूची में उदयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा को जयपुर रेंज में लगाया गया तो उदयपुर रेंज में राजेश मीणा का तबादला किया गया।
गुरुवार को आईजी अजय पाल लांबा को पुलिस अधिकारियों ने विदाई दी। आईजी अजय पाल लांबा को गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदा किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों ने उन्हें गाड़ी में बिठाकर विदा किया।
अब उदयपुर रेंज के नए आईजी राजेश मीणा भी पदभार ग्रहण करेंगे। इस दौरान उदयपुर एसपी योगेश गोयल एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा सहित पुलिस के अधिकारी और जवान मौजूद रहे।