×

रीट की परीक्षा के लिए उदयपुर के आई जी की बैठक 

कानून व्यवस्था की समीक्षा सहित रीट परीक्षा पर चर्चा 

 
सभी जिलों में होने वाले आपराधिक स्थिति एवं लम्बित प्रकरणों की भी समीक्षा की गयी

उदयपुर 22 सितंबर 2021। संभाग के आईजी हिंगलाज दान ने उदयपुर रेंज के सभी जिलों के एसपी की बैठक ली। इस बैठक के तहत उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद और प्रतापगढ़ के सभी एसपी के साथ रीट की परीक्षा और साथ कानून व्यवस्था की तैयारी को लेकर चर्चा की जिनमे गश्त, नाकाबंदी एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाओं की भी चर्चा की गयी। 

इसके साथ सभी जिलों में होने वाले आपराधिक स्थिति एवं लम्बित प्रकरणों की भी समीक्षा की गयी। सम्पति सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।  

इस बैठक में उदयपुर एसपी डॉ राजीव पचार, चित्तौड़गढ़ एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल, डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी, राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी, बांसवाड़ा एसपी कवीन्द्र सिंह और प्रताप गढ़ एसपी आदर्श सिंधु मौजूद थे। 

आईजी ने रीट परीक्षा को लकर नक़ल के विरुद्ध कड़ी कानून व्यवस्था के इंतेज़ाम करने के निर्देश जारी किये है। पुलिस थानों में स्वागत  कक्ष के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गयी।