{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास

दो दिन में करीब 35 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

 

उदयपुर 7 अक्टूबर 2025। नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अपने उदयपुर दौरे के दौरान मंगलवार और बुधवार को महज 12 घंटे से भी कम अंतराल में लगभग 35 करोड़ के विकास कार्यों और परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। मंत्री खर्रा ने मंगलवार को उदयपुर शहर के दक्षिण विस्तार योजना में नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र का लोकार्पण, उदयपुर विकास प्राधिकरण की 1109 भूखंडों की तीन नवीन आवासीय योजनाओं के शुभारंभ सहित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने शहरी सेवा शिविरों में लाभार्थियों को पट्टा वितरण भी किया। 

इन विकास कार्यों का शिलान्यास

मंत्री खर्रा ने रिमोर्ट बटन दबाकर विभिन्न विकास कार्यों और परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

  • आर्थिक दृष्टि से कमजोर, अल्प आय, मध्यम आय और उच्च आय वर्ग के लिए साउथ एक्सटेंशन सेक्टर-ए में 550 भूखण्ड, कलड़वास में उद्यम विहार में 311 और राजस्व गांव नौहरा में नान्देश्वर एनक्लेव में 248 सहित कुल 1109 आवासीय भूखण्डों की आवासीय योजना लॉटरी-पुस्तिका का विमोचन और शुभारम्भ किया।
  • एनएच-8 बलीचा तिराहे से कुंडाल तक प्रोफाइल करेक्शन एवं डामरीकरण (7.12 करोड़)
  • राजस्व ग्राम ढिकली में मास्टर प्लान की 60 फीट पुराना आरटीओ सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य (4.27 करोड़) 
  • प्राधिकरण की मीरा नगर योजना, भुवाणा में 100 फीट रोड जोड़ने वाली मास्टर प्लान सड़क (3.21 करोड़)
  • कलड़वास आवासीय योजना में आंतरिक सड़कें (2.90 करोड़) 
  • दक्षिण विस्तार योजना में आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य ब्लॉक-सी (3.10 करोड़) 
  • सापेटिया, समता नगर, बीजी नगर से मानसरोवर कॉलोनी तक नाला (4.09 करोड़) 
  • राजस्व ग्राम भुवाणा में डागलियों के तालाब तक खजुरिया नाला (2.93 करोड़)
  • एकलिंगपुरा गांव से आयड़ नदी तक नाला (2.68 करोड़) 
  • परशुराम चौराहे से जनकपुरी तक नाला निर्माण (1.74 करोड़) 
  • माली कॉलोनी जेसी बॉस सड़क पर स्थित आरसीए वाणिज्यिक योजना बी-ब्लॉक में टेकरी से राड़ाजी तक की 60 फीट सड़क निर्माण (59 लाख) शामिल हैं।

इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, समाजसेवी गजपाल सिंह राठौड़, रवींद्र श्रीमाली, पुष्कर तेली, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, यूडीए आयुक्त राहुल जैन भी मौजूद रहे। इससे पहले सोमवार देर शाम को प्रतापनगर स्थित महिला थाना फ्लाईओवर से भुवाणा चौराहे से प्रतापनगर चौराहे तक 2 करोड़ 25 लाख की लागत से डेकोरेटिव पोल एवं स्ट्रीट लाइटिंग का बटन दबाकर लोकार्पण किया।

सुनियोजित विकास से बढ़ेगा पर्यटन- मंत्री झाबर सिंह खर्रा

दक्षिण विस्तार योजना में नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र में आयोजित समारोह में मंत्री खर्रा ने कहा कि उदयपुर शहर पर्यटन के लिए दुनियाभर में मशहूर है। शहर का सुनियोजित विकास, साफ-सफाई, रोशनी और नागरिकों का सौम्य व्यवहार निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ाएगा।