{"vars":{"id": "74416:2859"}}

अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्यवाही

कोर्ट चौराहा पर डीपी ज्वैलर्स, सोजतिया ज्वैलर्स जेड ब्लू शोरूम की पार्किंग को तोडा

 
इन दुकानदारों को चार दिनों पूर्व अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया था उसके बाद आज कार्यवाही की गई

उदयपुर 30 जुलाई 2021 । उदयपुर नगर निगम की अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने आज सुबह बड़ी कार्यवाही करते हुए कोर्ट चौराहे पर स्थित अतिक्रमण को तोडा।  नगर निगम के दस्ते ने  डीपी ज्वैलर्स, सोजतिया ज्वैलर्स जेड ब्लू शोरूम आदि दुकानों के सामने बनी पार्किंग को ध्वस्त किया ताकि रोड चौड़ा किया जा सके। उल्लेखनीय की यहाँ 40 फिट की पार्किंग पर शोरूम मालिकों के कब्ज़ा कर रखा था। 

उदयपुर नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी समिति के अध्यक्ष पार्षद छोगालाल भोई ने बताया की कोर्ट चौराहे से तहसील कार्यालय तक लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है। आज अतिक्रमण ध्वस्त किया गया ताकि रोड चौड़ा किया जा सके।  वहीँ इन दुकानदारों को चार दिनों पूर्व अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया था उसके बाद आज कार्यवाही की गई। 

अतिक्रमण ध्वस्त करते समय पुलिस का अमला भी मौजूद रहा। वहीँ उदयपुर नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते के साथ अतिक्रमण निरोधी समिति के अध्यक्ष छोगालाल भोई, उप महापौर पारस सिंघवी और कई अधिकारी मौके पर मौजद रहे।