{"vars":{"id": "74416:2859"}}

स्पीड गन से लैस हुई उदयपुर पुलिस 

तेज रफ्तार वाहनों पर कसेंगे शिकंजा

 

उदयपुर 23 अप्रैल 2025। पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाते हुए स्पीड गन के माध्यम से तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। हाल ही में हुए अभियान में कई वाहन चालकों को गति सीमा का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया और मौके पर ही चालान जारी किए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर ट्रैफिक टीमों को हाईवे और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है, जहां स्पीड गन के ज़रिए वाहनों की रफ्तार मापी जा रही है। इस पहल का उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना और लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक करना है। ऐसी उदयपुर में फिलहाल दो मशीने हैं, मंगलवार को भी ओवर स्पीड में चलने वाले फोर वीलर, थ्री वीलर और तवो वीलर के चालान बनाए गए।

पुलिस के अनुसार, ओवरस्पीडिंग सड़क दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण है और स्पीड गन जैसी आधुनिक तकनीक की मदद से अब ऐसे चालकों पर तुरंत कार्रवाई संभव हो पा रही है।

जनता से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें और गति सीमा में रहकर वाहन चलाएं। उदयपुर पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।