×

उदयपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ कमर चौधरी का जोधपुर तबादला

2019 में भी कमर चौधरी जिला परिषद में CEO रह चुके है

 

राज्य सरकार ने उदयपुर स्मार्ट सिटी कम्पनी में CEO के पद पर नियुक्त IAS कमर चौधरी को जोधपुर विकास प्राधीकरण में आयुक्त नियुक्त किया गया। 

कमर चौधरी जिला परिषद में CEO भी रहे है। 2019 में भी कमर चौधरी जिला परिषद में CEO रह चुके है उसके बाद उनका तबादला जोधपुर में जिला परिषद में CEO के पद पर होना थी। लेकिन फिर उसे निरस्त कर दिया गया। 

कमर चौधरी एसडीओ गिर्वा थे। उसके बाद जिला परिषद में CEO रहे है। और अब निगम आयुक्त और सीईओ स्मार्ट सिटी के पद से रिलीव हो गए है। 

Article by Alfia Khan