फैंसी नंबर अब ई-ऑक्शन पर
उदयपुर में दोपहिया वाहनों की नई पंजीयन सीरीज
Oct 13, 2025, 20:57 IST
उदयपुर 13 अक्टूबर 2025। ज़िला परिवहन कार्यालय द्वारा गैर-परिवहन (दुपहिया) वाहनों के लिए नई पंजीयन सीरीज में फैंसी नंबरों हेतु आवेदन शुरू किए गए है।
ज़िला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा ने बताया कि नवीन सीरीज के इच्छित या अग्रिम पंजीयन नंबरों के लिए आवेदन ई-ऑक्शन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। अग्रिम नंबरों की सभी प्रक्रियाएं केवल ई-ऑक्शन पोर्टल से ही पूरी की जाएगी।।
इच्छुक आवेदक आवेदन एवं विस्तृत जानकारी हेतु विभागीय वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते है।