VDO (ग्राम विकास अधिकारी) भर्ती परीक्षा कल 2 नवंबर को
उदयपुर 1 नवंबर 2025। ज़िले में कल रविवार 2 नवंबर 2025 को VDO (ग्राम विकास अधिकारी) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा एक ही पारी में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अधिकतम सुबह 10 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा।
शहर में 121 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 38,094 अभ्यर्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों की पहचान बायोमैट्रिक के माध्यम से की जाएगी। परीक्षा की निगरानी के लिए 21 फ्लाइंग स्क्वायड गठित किए गए हैं, जिनमें प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे।
परीक्षा के लिए सरकारी और निजी स्कूलों को सेंटर बनाया गया है। उदयपुर का सबसे दूर स्थित परीक्षा केंद्र पीएम श्री काया स्कूल है, जो शहर से लगभग 20 किमी दूरी पर है। इसके अलावा 15-15 किमी दूर स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल बलीचा, अरावली टीटी कॉलेज देबारी और सीसारमा के सरकारी स्कूल में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा राजस्थान भर में VDO के 850 पदों के लिए आयोजित हो रही है।
इधर, RPSC द्वारा एसआई टेलिकॉम पदों के लिए भर्ती परीक्षा 9 नवंबर को होगी। यानी इस महीने दो रविवार को परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। पहले रविवार को कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा होगी, जबकि 9 नवंबर को गृह विभाग के तहत उप निरीक्षक दूरसंचार परीक्षा-2024 ली जाएगी। 98 पदों पर होने वाली इस परीक्षा में 77 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 6 नवंबर को जारी किए जाएंगे।