{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर के इन स्थानों पर 10 अक्टूबर जलापूर्ति बाधित रहेगी 

जलापूर्ति सप्लाई 10 की बजाय 11 अक्टूबर को रहेगी

 

उदयपुर 9 अक्टूबर 2025 । मानसी वाकल के पंपिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक फाल्ट आने से नगर उपखण्ड सप्तम प्रताप नगर क्षेत्र में  शुक्रवार 10 अक्टूबर को होने वाली जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई गई है। 

सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि न्यू भोपाल पूरा, कालका माता, केशव नगर जलाशयों से 10 को होने वाली  जलापूर्ति 11 अक्टूबर को होगी ।