×

उदयपुर होगा राज्य का पहला शहर जो पांच तरह की स्टेप डिलीवरी देगा

यूआईटी की पांच तरह की सेवाओं के लिए अब आप घर बैठे ही काम करवा सकेगें

 
भवन अनुमति, लीज कनेक्शन, लीज़ मुक्ति प्रमाण पत्र और मुटेशन (प्रॉपर्टी ट्रासफर) का कार्य अब घर बैठे हो सकेगा। 

उदयपुर झीलों की नगरी के नाम से तो प्रसिद्ध है ही लेकिन अब उदयपुर राजस्थान का ऐसा पहला शहर है जहां पांच तरह की डोर स्टेप डिलीवरी यूआईटी शुरू करने जा रही है। आपको बता दे कि नगर विकास प्रन्यास (यूआईटी) की पांच तरह की सेवाओं के लिए अब आप घर बैठे ही काम करवा सकेगें। इसके तहत भवन अनुमति, लीज कनेक्शन, लीज़ मुक्ति प्रमाण पत्र और मुटेशन (प्रॉपर्टी ट्रासफर) का कार्य अब घर बैठे हो सकेगा। 

योजना का शुभारंभ 28 अक्टूबर को उदयपुर में होगा। यूआईटी का एक कंपनी के साथ अनुबंध हुआ है जिसके सदस्य लैपटॉप और स्कैनर के साथ आवेदक के घर जाकर दस्तावेजों स्कैन कर अपलोड करेंगे। वही आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने पर दस्तावेज़ आवेदक के घर पहुंचाए जाएंगे। 

Article By Alfiya Khan