उदयपुर के राजकीय चिकित्सालयों में 5 ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित करने हेतु यूआईटी व्यय करेगा 335 लाख रू
उदयपुर में राजकीय चिकित्सालयों में विभिन्न क्षमता के 5 ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित करने हेतु राशि 335 लाख रू. की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करते हुए राशि जयपुर विकास प्राधिकरण को भिजवाने का निर्णय लिया गया।
राजस्थान राज्य में ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित करने हेतु उक्त फर्मों को कार्यादेश जारी करने, अनुबंध करने एवं भुगतान करने हेतु जयपुर विकास प्राधिकरण को अधिकृत किया है।
कोविड-19 महामारी की घातक द्वितीय लहर के चलते प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न शहरों के राजकीय चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित किये जाने हेतु प्रदत्त निर्देशों के क्रम में दिनांक 15-05-2021 को चेतन देवड़ा, जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में न्यास की आपात सामान्य बैठक आयोजित कर राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में उदयपुर में राजकीय चिकित्सालयों में विभिन्न क्षमता के 5 ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित करने हेतु राशि 335 लाख रू. की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करते हुए राशि जयपुर विकास प्राधिकरण को भिजवाने का निर्णय लिया गया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग एवं नगरीय विकास विभाग, जयपुर द्वारा राजस्थान के विभिन्न शहरों में विभिन्न क्षमता के 105 ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित करने का निर्णय लेकर पत्रांक 99009 एवं 99038 दिनांक 12-05-2021 के द्वारा दो फर्मों को लेटर ऑफ़ एक्सेप्टेंस जारी किये गये हैं।
शासन संयुक्त सचिव - प्रथम, नगरीय विकास विभाग ने अपने पत्र क्रमांक प.9(18)नविवि/1/2021 दिनांक 13-05-2021 के द्वारा राजस्थान राज्य में ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित करने हेतु उक्त फर्मों को कार्यादेश जारी करने, अनुबंध करने एवं भुगतान करने हेतु जयपुर विकास प्राधिकरण को अधिकृत किया है। इस हेतु राज्य के अन्य न्यासों/प्राधिकरणों द्वारा कार्यादेश के अनुसार राशि जयपुर विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित की जायेगी।
उक्त फर्मों द्वारा उदयपुर के विभिन्न चिकित्सालयों में निम्नानुसार ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित किये जायेंगेः-
- All Time Data Pvt. Ltd. नोएडा को 2 प्लांट्स 75 ऑक्सीजन सिलिंडर्स प्रतिदिन की क्षमता लागत 110 लाख (55 लाख प्रति प्लांट्स )
- Exhicon Event Media Solutions Pvt. Ltd., अँधेरी मुंबई को 3 प्लांट्स 150 ऑक्सीजन सिलिंडर्स प्रतिदिन की क्षमता लागत 225 लाख (75 लाख प्रति प्लांट्स )
बैठक में लिये गये निर्णयानुसार उक्त ऑक्सीजन प्लांट्स उदयपुर के निम्न राजकीय चिकित्सालयों में स्थापित किये जायेंगेः-
- इन्फेक्शियस डिजीज वार्ड (स्वाइन फ्लू वार्ड), एम.बी. हाॅस्पीटल उदयपुर में एक 150 ऑक्सीजन सिलिंडर्स प्रतिदिन की क्षमता
- सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पीटल, एम.बी. हाॅस्पीटल कैम्पस, उदयपुर में एक 150 ऑक्सीजन सिलिंडर्स प्रतिदिन की क्षमता
- जनाना हाॅस्पीटल, एम.बी. हाॅस्पीटल कैम्पस, उदयपुर में एक 150 ऑक्सीजन सिलिंडर्स प्रतिदिन की क्षमता
- सेटेलाईट हाॅस्पीटल, हिरण मगरी, सेक्टर 6, उदयपुर में एक 75 ऑक्सीजन सिलिंडर्स प्रतिदिन की क्षमता
- सेठ रामविलास भुवालका यक्षमा आरोग्य सदन (टी.बी. हाॅस्पीटल), बड़ी, उदयपुर एक 75 ऑक्सीजन सिलिंडर्स प्रतिदिन की क्षमता
एक वर्ष के बाद संवेदक फर्म द्वारा उक्त प्लांट्स संबंधित चिकित्सालय को सुपुर्द करने के पश्चात् उनका संचालन एवं संधारण संबंधित चिकित्सालय द्वारा अपने व्यय पर स्वयं के स्तर पर करवाया जायेगा।
बैठक में न्यास सचिव अरूण कुमार हसीजा, न्यासीगण विपिन जैन, अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, गिरीश जोशी, अधीक्षण अभियंता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि., अरविन्द सिंह कानावत, वरिष्ठ नगर नियोजक, उदयपुर जोन के अलावा विशिष्ट आमंत्रित सदस्य डाॅ. लाखन पोसवाल, प्राचार्य, आर.एन.टी. मेडिकल काॅलेज एवं डाॅ दिनेश खराड़ी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, न्यास के वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी, तकनीकी सलाहकार बी.एल. कोठारी एवं सहायक लेखाधिकारी हरीश दशोरा भी उपस्थित थे।