×

हाथीपोल में अवैध दुकाने ध्वस्त की, भूपालपुरा में रोड पर रखे होर्डिंग जब्त किये 

उदयपुर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही

 

उदयपुर 22 मई 2024। उदयपुर की नगर निगम लगातार एक्शन मोड पर है जहां अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है। 

नगर निगम उदयपुर ने बुधवार अलसूबह कार्यवाही करते हुए को हाथीपोल मस्जिद के पास बनी अवैध दुकाने की धवस्त किया। गौरतलब हैं की पूर्व में भी दुकानदरों को अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते निगम ने हाथीपोल क्षेत्र में आधा दर्जन दुकाने पर जेसीबी चलाई।

पूरी कार्यवाही को पुलिस और होम गॉड जाप्ते की मौजूदगी में अंजाम दिया गया तो वहीं इस दौरान निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।

नगर निगम की टीम ने भुपालपुरा थाना क्षेत्र के मठ पार्क से अमेरिकन हॉस्पिटल वाले रास्ते पर कार्यवाही को अंजाम दिया। निगम की टीम ने रोड पर रखे अवैध होर्डिंग बोर्ड को जब्त कर रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया है।  कार्रवाई के दौरान CI मांगीलाल जी डांगी, रेवेन्यू इंस्पेक्टर राहुल मीणा सहित नगर निगम का जाब्ता मौजूद रहा।