उदयपुर नगर निगम के वार्ड 17 में उपचुनाव की घोषणा
30 जून को होगा मतदान, संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू
उदयपुर 12 जून 2024 । राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है, इसके तहत उदयपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 (सामान्य) में उपचुनाव होगा।
जारी कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार दिनांक 14 जून को लोक सूचना जारी की जाएगी, मंगलवार 18 जून को प्रातः 10ः30 से दोपहर 3ः00 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, बुधवार 19 जून को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा शुक्रवार 21 जून को दोपहर 3ः00 बजे तक नामांकन वापसी हो सकेगी, इसी क्रम में शनिवार 22 जून को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा तथा रविवार 30 जून को प्रातः 7ः00 से सांय 5ः00 बजे तक मतदान होगा।
सोमवार 1 जुलाई को प्रातः 9ः00 बजे से मतगणना की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है जो कि चुनाव परिणाम घोषित होने तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में लागू रहेगी।
आपको बता दे कि उदयपुर नगर निगम के वार्ड 17 के पार्षद ताराचंद जैन के शहर के विधायक पद पर चुने जाने के बाद वार्ड 17 के पार्षद पद पर उपचुनाव होगा।