31 मार्च तक धुलंडी को छोड़कर प्रतिदिन खुलेगा निगम कार्यालय

यू डी टैक्स से संबंधित संपन्न होंगे सभी कार्य

 
UMC

उदयपुर 8 मार्च 202 । आगामी 31 मार्च तक नगर निगम कार्यालय धुलंडी को छोड़कर प्रतिदिन खुला रहेगा, जिसमें कमरा नंबर 62 में यू डी टैक्स से संबंधित सभी कार्यवाही संपादित की जाएगी। 

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शहरवासियों की सुविधा को निगम कार्यालय अवकाश के दिन भी खुला रखने के निर्देश जारी किए हैं। इन दिनों कोई भी शहर वासी निगम के कमरा नंबर 62 में यू डी टैक्स के संबंध में अपने सभी कार्य संपूर्ण कर सकेंगे। इस बीच केवल होली के दूसरे दिन धुलंडी को अवकाश रहेगा। इसके अलावा सभी दिन निगम कार्यालय खुला रहेगा। 

आयुक्त राम प्रकाश  के अनुसार पेनाल्टी में सरकारी छूट के चलते कई शहरवासी निगम पहुंच कर अपना बकाया यू डी टैक्स जमा करवा रहे है इस हेतु अवकाश के दिनों में भी शहरवासियों की सुविधा को देखते हुए यह आदेश जारी किए है।