उदयपुर में 16-31 दिसंबर वैक्सीनेशन का महाअभियान
ग्राम पंचायतो द्वारा कोविड टीकाकरण में प्रथम डोज एवं द्वितीय ड्यू डोज का लक्ष्य पूर्ण करने पर ग्राम पंचायतों के संरपचो को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा
टीकाकरण केन्द्र पर या घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण किया जाना है
कोविड-19 महामारी की तीसरी संभावित लहर से आमजन के बचाव हेतु ज़िले में जारी कोविड टीकाकरण अभियान की रफ्तार को बढाने एवं जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने हेतु जिले में दिनांक 16.12.2021 से 31.12.2021 तक कोविड -19 टीकाकरण महाअभियान का संचालन किया जाएगा। जिसके तहत कोविड-19 के टीकाकरण की प्रथम डोज से वंचित तथा द्वितीय डोज हेतु लंबित लाभार्थियों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करते हुए निकटवर्ती टीकाकरण केन्द्र पर या घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण किया जाना है।
अभियान के सफल संचालन हेतु निम्नलिखित विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किये जाते है
1. अभियान के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रो पर होने वाले नियमित कोविड टीकाकरण के अलावा सप्ताह में प्रति बुधवार एवं शनिवार को मेगा टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसकी समस्त कार्य योजना जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मेगा केम्प आयोजन से 03 दिवस पूर्व जारी की जाएगी। समस्त खण्ड स्तरीय अधिकारी तीन दिवस के दौरान मेगा शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेगे ताकि इन शिविरों में अधिक से अधिक लोगो का टीकाकरण किया जा सके।
2. जिले में शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने एवं अभियान के सफल संचालन हेतु उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग इत्यादी में कार्यरत अधिकारियो/ कर्मचारियो, राशन डीलर, मनरेगा मेट इत्यादि द्वारा समन्वित रूप से कार्य किया जायेगा।
3. अभियान के तहत 31.12.2021 तक जिन ग्राम पंचायतो द्वारा कोविड टीकाकरण में प्रथम डोज एवं द्वितीय ड्यू डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाएगा उन ग्राम पंचायतों के संरपचो को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
4. जिन ग्राम पंचायतो द्वारा दिनांक 31.12.2021 तक कोविड टीकाकरण के प्रथम एवं द्वितीय ड्यू डोज का 90 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाएगा उन संरपचों को ब्लॉक स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
5. इस अभियान हेतु उप खण्ड अधिकारी जो कि सम्बधित उपखण्ड के नोडल अधिकारी है द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा की उनके उपखण्ड क्षेत्र में पात्र लाभार्थीयो द्वारा शत-प्रतिशत प्रथम डोज एवं ड्यु लिस्ट के अनुसार शत प्रतिशत द्वितीय डोज का टीकाकरण करवा लिया गया है।
6. उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्लॉक स्तर एवं पंचायत स्तर के अधिकारियों/कार्मिकों को उपखण्ड अधिकारी की अभिशंषा पर जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
7. अभियान अवधि के दौरान टीकाकरण करवाने वाले व्यक्तियों की सूची में से प्रति सप्ताह प्रति ब्लॉक लॉटरी द्वारा दो व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस प्रकार जिले में प्रति सप्ताह 42 (20 ब्लॉक + उदयपुर शहरी क्षेत्र) व्यक्तियों को लॉटरी से चयनित कर पुरस्कृत किया जायेगा। लॉटरी अगले सप्ताह के सोमवार को निकाली जाकर उन्हें आकर्षक उपहार प्रदान किये जाएगे।
8. उक्त शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करने वाली ग्राम पंचायतो को मनरेगा एवं अन्य विकास योजनाओं में प्राथमिकता से स्वीकृति जारी की जाएगी।
9. अभियान के दौरान यदि अधिकारी/कर्मचारी द्वारा अभियान के प्रति अरुचि अथवा टीकाकरण संबंधी कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।