×

गर्भवती महिलाओ को वैक्सीनेशन का दिशा निर्देश जारी

अब तक गर्भवती महिलाओ को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से दूर रखा जा रहा था 

 

कोविशील्ड 12 से 16 सप्ताह के अन्तराल एंव कोवैक्सीन 4 सप्ताह से 6 सप्ताह के अन्तराल पर दी जाएगी

उदयपुर 13 जुलाई 2021। वैश्विक महामारी कोरोना से निबटने के लिए वैक्सीनेशन के दौर में अब गर्भवती महिलाओ को टीके लगवाने का सरकारों ने दिशा निर्देश जारी कर दिए है। उल्लेखनीय है की अब तक गर्भवती महिलाओ को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से दूर रखा जा रहा था। 

राजस्थान में 16 जनवरी 2021 से भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार कोविड वैक्सीनेशन जारी है। भारत सरकार से प्राप्त सन्दर्भित पत्र के सम्बन्ध में निर्देश है कि राज्य में गर्भवती महिलाओं को भी कोविड वैक्सीनेशन के दौरान कोविशील्ड और कोवैक्सीन की प्रथम एवं द्वतिय खुराक (कोविशील्ड 12 से 16 सप्ताह के अन्तराल एंव कोवैक्सीन 4 सप्ताह से 6 सप्ताह के अन्तराल पर) दी जाएगी। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की सभी जिले में राजकीय एवं प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रो पर गर्भवती महिलाओं के कोविड वैक्सीनेशन के समय भारत सरकार द्वारा जारी संलग्न निर्देशों की पालना करवाना सुनिश्चित किया जाएगा।