वल्लभनगर चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित
May 5, 2023, 21:16 IST
राज्य सरकार के स्वायत शासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत वल्लभनगर ग्राम पंचायत को चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित किया गया है।
स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव हृदयेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस अधिसूचना के तहत ग्राम पंचायत वल्लभनगर की सीमा क्षेत्र में आने वाले राजस्व ग्राम वल्लभनगर, भानामगरा, उदाखेड़ा, कालीपहाड़ी व गुमानपुरा के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए सम्पूर्ण ग्राम पंचायत वल्लभनगर को नगर पालिका घोषित किया गया है। इस अधिसूचना के तहत ग्राम पंचायत के निर्वाचित सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंच को नवगठित नगर पालिका में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड सदस्य समझा जाएगा।