ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 27, 28 दिंसबर को
जिला मुख्यालय पर परीक्षा संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक 23 को
उदयपुर 18 दिसंबर 2021। राज्य कर्मचारी बोर्ड जयपुर द्वारा आगामी 27 व 28 दिसंबर को ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2021 के तहत उदयपुर जिला मुख्यालय के 100 परीक्षा केंद्रों पर 115928 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा के मद्देनजर विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु एक बैठक 23 दिसंबर की सुबह 11.30 बजे जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर ने बताया कि परीक्षा से पूर्व यात्रियों के सुगम आवागमन एवं बाद परीक्षा गंतव्य के लिए यात्रा पर रेल, बस आदि मार्गों से प्रस्थान की व्यवस्था सुनिश्चित करने, परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दिन निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, कोविड-19 अनुसार व्यवस्था व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं समन्वय स्थापित करने के साथ अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विभिन्न विभागों के साथ चर्चा की जाएगी।