{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Tax जमा नहीं करने पर वाहनों की जब्ती जारी 

3.50 करोड़ की जुर्माना राशि वसूली

 

उदयपुर 19 मार्च 2025 । नियमित एवं बकाया कर जमा नहीं करवाने वाले भार वाहनों की जब्ती की कार्यवाही परिवहन विभाग द्वारा नियमित बनी हुई है। आज 35 और भार वाहनों को कर जमा नहीं करवाने पर जब्त कर लिया गया है। अब तक 150 जब्तशुदा वाहनों से 3.50 करोड़ की जुर्माना राशि वसूली गई है।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार द्वारा विभाग को आवंटित राजस्व लक्ष्यों की शत प्रतिशत वसूली करने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कमर कस ली है और इसके लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहें हैं। 

आज 4200 वाहन स्वामियों को परमिट शर्तो के उल्लंघन का दोषी मानते हुए उनके विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 86 के तहत परमिट निलम्बन की कार्यवाही करते हुए उन्हें 24 मार्च को आरटीओ ऑफिस में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किये गये हैं।

यह जानकारी देते हुए प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में उदयपुर परिवहन क्षेत्र को 762 करोड़ रू. का राजस्व लक्ष्य आवंटित किया गया था जिसके विरूद्ध अब तक 602 करोड़ रू. की वसूली हो चुकी है। राजस्व अर्जन में उदयपुर परिवहन क्षेत्र में सलूम्बर जिला अव्वल और बांसवाड़ा दूसरे नम्बर पर है।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि उदयपुर परिवहन क्षेत्र में कुल 14492 भारी वाहन है जिसमें से अभी तक 6833 वाहनों से 24 करोड़ रू. कर के रूप में प्राप्त हो चुके हैं। अभी भी 7660 भार वाहन ऐसे हैं जिन्होंने सरकार का टैक्स जमा नहीं करवाया है। इन वाहनों से टैक्स की वसूली मय ब्याज़ और पेनल्टी के की जा रही है।

उन्होंने बताया कि एडिशनल आर टी ओ नानजीराम गुलसर एवं डीटीओ नितिन बोहरा के नेतृत्व में अब तक 12310 वाहनों के चालान और अब तक 150 से अधिक वाहनों को जब्त कर उनसे 3.50 करोड़ की जुर्माना राशि वसूली गई है। इसी प्रकार की सघन कार्यवाही क्षेत्र के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद एवं सलूम्बर जिलों में जिला परिवहन अधिकारियों द्वारा विभागीय उड़नदस्तों के साथ दिन रात की जा रही है।