×

MB Hospital की No Parking क्षेत्र से हटाए वाहन

कल से No Parking में वाहन खड़े करने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जाएगी

 

उदयपुर 7 मई 2024 । ट्रैफिक पुलिस उदयपुर द्वारा एमबी अस्पताल (MB Hospital) अधीक्षक डॉ  आर एल सुमन के आवेदन पर इमरजेंसी वार्ड के पास नो पार्किंग (No Parking) में जो गाड़ियां खड़ी ती है उसको हटाने का अभियान थाना अधिकारी हाथीपोल के साथ प्रारंभ किया गया। 

अभियान के तहत कई कारें मौके से क्रेन के द्वारा लिफ्ट की गई एवं लोडिंग टेंपो में टू व्हीलर वाहन भी लिफ्ट किए गए तथा नो पार्किंग के बोर्ड ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाए गए तथा ट्रैफिक के बैरिकेड भी वहां पर रखना गए हैं। 

मौके पर ट्रैफिक का स्थाई कर्मचारी वहां पर नियुक्त किया गया कि कोई भी नो पार्किंग में वहां खड़ा ना करें ताकि इमरजेंसी में आने वाले वाहनों एंबुलेंस को असुविधा न हो।  

यह अभियान लगातार एमबी अस्पताल में जारी रहेगा पहले दिन काउंसलिंग की गई है। कल से नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जाएगी।