उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 9 को उदयपुर आएंगे
दोपहर मे बांसवाड़ा जाएंगे, शाम को उदयपुर में रहेंगे
उदयपुर, 6 दिसंबर। उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ एक दिवसीय यात्रा पर 9 दिसम्बर को उदयपुर आएंगे। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि श्री धनखड़ 9 दिसम्बर को सुबह 10.35 बजे दिल्ली से विशेष विमान से रवाना होकर 11.45 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
यहां से विशेष हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा के लिए रवाना होंगे। वहां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन के बाद गोविन्द गुरू जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 4.15 बजे बांसवाड़ा से रवाना होकर 5.10 बजे उदयपुर स्थित ताज अरावली रिसोर्ट के समीप बने हेलीपेड पर पहुंचेंगे।
श्री धनखड़ शाम 6.15 बजे तक ताज अरावली रिसोर्ट में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद डबोक हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे। वहां से 6.50 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना होंगे। जिला कलक्टर ने उपराष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।