पहलगाम हमले के बाद राजस्थान में सतर्कता बढ़ाई गई
किसी प्रकार के भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट को चिन्हित कर रिपोर्ट की जाए
Apr 26, 2025, 12:26 IST
उदयपुर 26 अप्रैल 2025। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद राजस्थान में पुलिस ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनज़र आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये है।
राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशाल बंसल ने राज्य के सभी समस्त रेंज महानिरीक्षक और सभी ज़िला पुलिस अधीक्षक को निम्न दिशा निर्देश जारी किये है जो इस प्रकार है।
- जम्मू कश्मीर की हालिया आतंकी घटना के मध्यनज़र अपने अपने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाई जाए।
- इस घटना को लेकर लोगो की प्रतिक्रियाओ पर नज़र रखी जाए। विशेषकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेशो, पोस्टो एवं टिप्पणियों की सतत निगरानी की जाये तथा किसी प्रकार के भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट को चिन्हित कर रिपोर्ट की जाए।
- ज़िले में सूचना तंत्र को सक्रिय कर अपने अपने क्षेत्र में इस संबंध में संवेदनशील सूचनाएं व् ख़ुफ़िया जानकारी एकत्रित की जाए।
- मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो में विशेष सतर्कता बरतते हुए नियमित एवं प्रभावी गश्त सुनिश्चित की जाए।
- क्षेत्र की संवेदनशीलता के आकलन के आधार पर संवेनदशील स्थानों पर आवश्यकतानुसार पुलिस पिकेट्स की स्थापना की जाए।
- यदि कोई महत्वपूर्ण अथवा संवेदनशील जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दी जाए एवं त्वरित कार्यबाही की जाए।